बदमाशों की बाइक तेज रफ्तार कार से टकराई, दो मौके पर पकड़े गए
गिरफ्तार आरोपी पूर्णिया व मधेपुरा के, तीसरा फरार
कलियागंज पलासी से लौटते समय एक ट्रैक्टर चालक को बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने पैर में गोली मार दी और 3 लाख 02 हजार 200 रुपये से भरा थैला छीन लिया। पीड़ित चालक — कोचाधामन, बहादुरगंज के अंजार टोला वार्ड 14 निवासी मोहम्मद क़दर (पिता मसूद आलम) — ने बताया कि वह लोहा बेचकर घर लौट रहा था, तभी चरघरिया के पास तीनों बदमाशों ने ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया। उसने ट्रैक्टर तेज़ कर भागने की कोशिश की, जिस पर अपराधियों ने ओवरटेक कर तीन गोलियां चलाईं। एक गोली उसके पैर में लगी और आर-पार निकल गई। इसी बीच, उन्होंने रुपये से भरा थैला छीन लिया और भागने लगे।
हाइवे पर भागते समय उनकी बाइक तेज रफ्तार कार से टकरा गई, जिससे तीनों गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया। जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के अनुसार, पकड़े जाने के समय बदमाशों के पास वह थैला मौजूद था। पुलिस अब घटनास्थल पर बाकी रकम की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी हैं — पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया चकला, बेलाचंद सुखिया गांव निवासी शहाबुद्दीन उर्फ ननका (पिता समसुल) और मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के जोरावरगंज, भिट्ठा टोला निवासी मोहम्मद क़ासिम (पिता कय्यूम साह)। हादसे में क़ासिम गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे पूर्णिया रेफर किया गया। वहीं ननका का प्राथमिक इलाज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पीड़ित चालक को भी बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
घटना के बाद एसडीपीओ सुशील कुमार ने अस्पताल में पहुंचकर जानकारी ली और एसपी को सूचित किया। इसके बाद एसपी अंजनी कुमार ने जोकीहाट थानाध्यक्ष व पीड़ित से पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिए।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी, हथियार बरामद एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हादसे के बाद दो गिरफ्तार हुए, एक की तलाश जारी है। बदमाशों के पास से पिस्तौल बरामद की गई है। मामले की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।
सारस न्यूज, अररिया।
बदमाशों की बाइक तेज रफ्तार कार से टकराई, दो मौके पर पकड़े गए
गिरफ्तार आरोपी पूर्णिया व मधेपुरा के, तीसरा फरार
कलियागंज पलासी से लौटते समय एक ट्रैक्टर चालक को बाइक सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने पैर में गोली मार दी और 3 लाख 02 हजार 200 रुपये से भरा थैला छीन लिया। पीड़ित चालक — कोचाधामन, बहादुरगंज के अंजार टोला वार्ड 14 निवासी मोहम्मद क़दर (पिता मसूद आलम) — ने बताया कि वह लोहा बेचकर घर लौट रहा था, तभी चरघरिया के पास तीनों बदमाशों ने ट्रैक्टर रोकने का इशारा किया। उसने ट्रैक्टर तेज़ कर भागने की कोशिश की, जिस पर अपराधियों ने ओवरटेक कर तीन गोलियां चलाईं। एक गोली उसके पैर में लगी और आर-पार निकल गई। इसी बीच, उन्होंने रुपये से भरा थैला छीन लिया और भागने लगे।
हाइवे पर भागते समय उनकी बाइक तेज रफ्तार कार से टकरा गई, जिससे तीनों गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तुरंत दो अपराधियों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा फरार हो गया। जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा के अनुसार, पकड़े जाने के समय बदमाशों के पास वह थैला मौजूद था। पुलिस अब घटनास्थल पर बाकी रकम की तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी हैं — पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनिया चकला, बेलाचंद सुखिया गांव निवासी शहाबुद्दीन उर्फ ननका (पिता समसुल) और मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र के जोरावरगंज, भिट्ठा टोला निवासी मोहम्मद क़ासिम (पिता कय्यूम साह)। हादसे में क़ासिम गंभीर रूप से घायल हुआ और उसे पूर्णिया रेफर किया गया। वहीं ननका का प्राथमिक इलाज कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पीड़ित चालक को भी बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
घटना के बाद एसडीपीओ सुशील कुमार ने अस्पताल में पहुंचकर जानकारी ली और एसपी को सूचित किया। इसके बाद एसपी अंजनी कुमार ने जोकीहाट थानाध्यक्ष व पीड़ित से पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिए।
तीसरे आरोपी की तलाश जारी, हथियार बरामद एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। हादसे के बाद दो गिरफ्तार हुए, एक की तलाश जारी है। बदमाशों के पास से पिस्तौल बरामद की गई है। मामले की विस्तृत जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।
Leave a Reply