सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने बस चालक, कंडक्टर और एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना से आ रही कृष्णा रथ यात्री बस से 12 कार्टून विदेशी शराब बरामद की है। महादेव चौक पर टाइगर मोबाइल की टीम ने बस को रोका और तलाशी के दौरान डिक्की से 375 एमएल की 288 बोतल शराब (कुल 108 लीटर) बरामद की गई।

नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को सूचना मिलने पर उन्होंने कार्रवाई की। बस (बीआर 01पीसी 7586) के चालक मो. हारून, कंडक्टर राजन कुमार और एक संदिग्ध व्यक्ति समरित लाल को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। वर्तमान में तीनों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।