Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

खड़ी ट्रैक्टर-बाइक के टकराने व चलती बाइक से गिर जाने से तीन व्यक्तियों की मौत।

सारस न्यूज, अररिया।


सोमवार को दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में दुर्घटना होने से तीन लोगों की मौत हो गई है। इसको लेकर मिली जानकारी अनुसार मदनपुर थाना क्षेत्र के बैरगाछी-मदनपुर मार्ग के लक्ष्मी मंदिर स्थान समीप सोमवार की संध्या सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर से बाइक के टकराने पर कनेल गांव निवासी दो बाइक सवार की मौत हो गई है। जिसमें एक घायल की मौत घटनास्थल पर हो गई तो दूसरे घायल की मौत सदर अस्पताल में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक कनेल वार्ड संख्या 13 निवासी पवन पासवान पिता रामु पासवान व विकास कुमार पासवान पिता विशुन पासवान की मौत ट्रैक्टर से टकराने पर हुई है।

इधर दोनों मृतकों के परिजनों ने बताया कि मदनपुर ओपी द्वारा मृतक से वाहन जांच के दौरान बाइक की चाभी ले ली गई थी। जिसमें बाइक के कागजात मांगे जा रहे थे। दोनों युवक अपनी बाइक को वहीं पुलिस के पास छोड़कर अपने घर बाइक के कागजात लेने आए और कागजात लेकर वे वापिस लौट रहे थे। इसी दौरान अंधेरा होने की वजह से सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर को देख ना सके। ट्रैक्टर से टकराने की वजह से दोनों युवकों की मौत हो गई। घटनास्थल से दोनों को एंबुलेंस के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही दोनों घायलों को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजन एक शव को लेकर बिना पोस्टमार्टम के घर चले गए। हालांकि अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने थाने को सूचित कर दिया है। परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय विकास पासवान की दो साल पूर्व शादी हुई थी। जिससे पत्नी सहित एक पुत्र भी है। साथ ही पवन पासवान की शादी होने वाली थी।

इधर दूसरी घटना में रानीगंज के काला बलुवा समीप चलती बाइक से रानीगंज वार्ड 01 निवासी दीपू ऋषिदेव की पत्नी चंदन देवी के गिर जाने से उसकी मौत होने की बात बतायी जा रही है। घायल को परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर बीएन साह ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद एंबुलेंस कर्मी ने बताया कि चंदन देवी की मौत पूर्णिया जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *