सारस न्यूज़, अररिया।
पैदल फ्लैग मार्च में शामिल अपर नगर थानाध्यक्ष, सीआरपीएफ के दर्जनों जवान।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नगर थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में बीएसएफ के दर्जनों जवान ने नगर थाना के अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र में लगातार बीएसएफ के जवान के साथ थाना पुलिस द्वारा पैदल फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इसको लेकर अपर थानाध्यक्ष कुमार ऋषिराज ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देशानुसार संवेदनशील स्थल पर सतर्क रहने की आवश्यकता है। यह पैदल फ्लैग मार्च नगर थाना क्षेत्र के चातर, देवरिया, पैकटोला, गैड़ा, बनगामा में निकाला गया है। उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च से वैसे असामाजिक तत्वों के लिए सख्त चेतावनी है। जो चुनाव के दौरान शांति को भंग करने में लगे रहते हैं। इसलिए लोकसभा चुनाव में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। यह पुलिस प्रशासन की ओर से सभी जनता के लिए अपील है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले असमाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करनी की बात भी कही। मौके पर पैदल फ्लैग मार्च में नगर थाना पुलिस सहित बीएसएफ के दर्जनों जवान शामिल थे।