Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

लोगों को जागरूक करने के लिए एसएसबी 52वीं वाहिनी ने स्टेशन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

सारस न्यूज, अररिया।

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम पर एसएसबी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन।

भारत सरकार, गृह मंत्रालय के निर्देशन में, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया द्वारा 14 सितंबर से 01 अक्तूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वाहिनी के अधिकारियों और कर्मियों ने 21 सितंबर को स्थानीय लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बल कर्मियों ने रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक की सफाई की।कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि इस वर्ष “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” की थीम पर वाहिनी मुख्यालय सहित सभी बाहरी सीमा चौकियों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे स्वच्छता शपथ लेना, स्वच्छता रन, साइकिल रैली, मैराथन, वृक्षारोपण, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों, प्रमुख सड़कों, रेलवे ट्रैकों, पर्यटन स्थलों, और धार्मिक स्थलों की सफाई बड़े स्तर पर की जा रही है। इसके अलावा, स्कूली विद्यार्थियों के बीच स्वच्छता विषय पर निबंध प्रतियोगिता भी कराई जा रही है। इस वर्ष, सफाई मित्रों और कर्मचारियों के लिए सीमाक्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

कमांडेंट ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है ताकि हमारा घर, गांव और नगर स्वच्छ बन सके। इस कार्यक्रम में युवा भारत के कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रेलवे स्टेशन एवं ट्रैक की सफाई में विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम में 52वीं वाहिनी की ओर से उप कमांडेंट पी.एन. सिंह, उप कमांडेंट आनंद प्रकाश यादव, निरीक्षक उत्तम बिश्वास, नारायण पॉल, और युवा भारत की ओर से सुधांशु त्रिपाठी, राम कुमार मिश्र, अजीत रंजन समेत अन्य बलकर्मी और युवा भारत के स्वयंसेवक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *