सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया पूर्णिया मार्ग में लहठोरा के समीप ट्रक व ट्रेक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान पूर्णिया के निजी अस्पताल में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा शव को सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जिसकी सुचना स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं मृतक की पहचान अररिया नगर थाना क्षेत्र के गायरी वार्ड संख्या 16 निवासी सुकरू ऋषि देव के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप ऋषि देव के रूप में की जा रही है। घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत युवक के परिजनों ने बताया कि शनिवार की देर शाम अररिया पूर्णिया मार्ग में लहठोरा के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर पलटी मार गई और ड्राइवर दिलीप ऋषि देव ट्रैक्टर के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हाई सेंटर रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान रविवार को दिलीप ऋषि देव की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों के बीच कोहरा मच गया। इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के द्वारा दिलीप ऋषि देव के शव को सदर अस्पताल अररिया लाया गया और घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।