सारस न्यूज़, अररिया।
जिला मुख्यालय के उच्च विद्यालय परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का 10 वां योग महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया, जिसके बाद पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित योग गुरु शंकर आनंद ने उपस्थित योग प्रेमियों को विभिन्न आसनों और प्रणायाम के माध्यम से योग के कई गुड रहस्य सिखाए।
मंडल प्रभारी कमल नारायण यादव ने लोगों को योग के प्रति जागरूक किया और अपने उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ मन से ही मानसिक धारणाएं बनती हैं और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। जिला प्रभारी नंद लाल गिरी ने महर्षि पतंजलि द्वारा बताए गए अष्टांग योग के यम, नियम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, समाधि आदि का विस्तृत विवरण दिया और साधकों से कहा कि योग के बिना जीवन सार्थक नहीं है।
नेपाल से आई एक साध्वी ने कहा कि मनुष्य पैसे से ही धनवान नहीं बनता, बल्कि जो अपने जीवन को स्वस्थ बना लेता है, वही सबसे बड़ा धनवान है। महिला प्रभारी शांति दीदी ने युवाओं को योग करने की सलाह दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ योग शिक्षक विवेकानंद यादव के नेतृत्व में युवा प्रभारी राजेश कुमार ने सभी को ‘करें योग, रहें निरोग’ के तर्ज पर योग करने की प्रेरणा दी। मौके पर पूर्व योग शिक्षक राम नारायण भगत, विजय कुमार भगत, देव नारायण, विद्यानंद महाराज सहित काफी संख्या में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।