सारस न्यूज़, अररिया।
आज माननीय मुख्यमंत्री, बिहार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के पात्र लाभुकों को योजनाओं की राशि हस्तांतरित की। इस अवसर पर डीआरडीए सभागार में अररिया के जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार, विकास आयुक्त श्रीमती रोजी कुमारी सहित जिले के कई लाभुक लाइव कार्यक्रम से जुड़े रहे।
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अररिया जिले के 3,185 लाभुकों को 3.80 करोड़ रुपये की राशि DBT के माध्यम से हस्तांतरित की गई। साथ ही, पांच लाभुकों – विजय कुमार बहरदार, बीबी रूकैया, सिम्मी प्रवीण, नीतू देवी और जगदीश मंडल को व्यक्तिगत शौचालय की चाबी प्रदान की गई।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इनमें सुशीला देवी, करूण देवी, ललिता देवी, रेखा देवी, सविला, बीबी सादिया, बीबी जमीला, समीन, बीबी रशीदा और सहजादी शामिल हैं।
जीविका के द्वारा, सत्त जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदी को और स्वयं सहायता समूह को सामुदायिक निवेश एवं बैंक ऋण की राशि लिंकेज के लिए सांकेतिक चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री वसीम अहमद, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव सिन्हा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग श्री नितेश कुमार पाठक, जिला समन्वयक श्री विनय कुमार झा, डीपीएम जीविका और संबंधित पदाधिकारी एवं डीआरडीए कर्मी उपस्थित थे।