सारस न्यूज, अररिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अररिया महाविद्यालय, अररिया में पौधारोपण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम.पी. सिंह व अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक पाठक ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने संयुक्त रूप से कहा कि यदि भविष्य को सुरक्षित रखना है, तो हमें पर्यावरण को बचाना होगा। इसके लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए और पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिए। मानव अपने स्वार्थ के कारण पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के साथ जिस प्रकार छेड़छाड़ की जा रही है, वह बेहद खतरनाक है। प्रकृति से प्रेम करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं।
मौके पर डॉ. धर्मेंद्र पासवान, वैभव प्रताप सिंह, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, अंशु कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, सोनू कुमार, सत्यम कुमार, सौरभ कुमार, सुजीत कुमार, मुस्कान कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे।