सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के द्वारा भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती समारोह पूरे श्रद्धा, भव्यता और उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।
इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
प्रधानाचार्य डॉ. अशोक पाठक ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा —
“डॉ. भीमराव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना के प्रखर पुंज थे। उन्होंने सदियों से चली आ रही रूढ़ियों को तोड़ते हुए समाज के वंचित वर्गों को अधिकार और सम्मान दिलाया। उन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी क्रांतिकारी भूमिका निभाई। आज की पीढ़ी उनके विचारों से सीख लेकर एक समतामूलक समाज के निर्माण में योगदान दे सकती है।”
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए बाबा साहेब के विचारों को जीवंत बनाए रखने का संकल्प भी।