सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस थाना की पुलिस ने पूर्व कांड के दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि एसपी अमित रंजन के निर्देश पर शनिवार की रात्रि विशेष छापामारी अभियान चलाकर दोनों फरार वारंटी को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र में पुराने कांड में फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी के लिए धड़ पकड़ लगातार जारी है।