सारस न्यूज़, अररिया।
अब तक 07 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
नगर थाना क्षेत्र में कथित चोर के साथ बेरहमी से मारपीट और उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डालने के वायरल वीडियो में नगर थाना पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को पुनः गिरफ्तार किया है। वायरल वीडियो मामले में अब तक कुल 07 गिरफ्तारी नगर थाना पुलिस द्वारा की जा चुकी है। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि वायरल वीडियो मामले में दोषी पाए जाने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। सबकी शिनाख्त करते हुए गिरफ्तारी की जा रही है।