दिनांक 23/03/2025 को महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी डुमरिया के गश्ती दल द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 170/1 के समीप 14 बैग (630 किग्रा) यूरिया दो अभियुक्तों सहित जब्त किया गया। साथ ही जब्त की गई यूरिया को कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया।
घटना की जानकारी देते हुए बाह्य सीमा चौकी प्रभारी डुमरिया, उ.नि. मोहन चन्द्र ने बताया कि सीमा स्तम्भ संख्या 170/1 से लगभग 600 मीटर भारत की ओर, डुमरिया गाँव में, कार्मिकों द्वारा नियमित गश्ती के दौरान यह देखा गया कि कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल और साइकिलों में सामान लादकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे। इस दौरान गश्ती दल द्वारा मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों को रोका गया, तो दो साइकिल सवार अपना सामान छोड़कर भाग गए जबकि दो अभियुक्तों को जवानों द्वारा पकड़ लिया गया।
तत्पश्चात सामान की जांच की गई, जिसमें यूरिया पाया गया। अभियुक्तों द्वारा यूरिया को अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपनी पहचान सिकंदर अंसारी (25) पुत्र समिद अंसारी तथा मसूद अंसारी (25) पुत्र जमात अंसारी, निवासी डुमरिया वार्ड नंबर 02, बतराहा, अररिया के रूप में बताई।
इस कार्रवाई में स.उ.नि. आशीष कुमार, आ. बोए अप्पला राजू सहित अन्य जवान भी शामिल थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
दिनांक 23/03/2025 को महेंद्र प्रताप, कमांडेंट 52वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, अररिया के निर्देशन में बाह्य सीमा चौकी डुमरिया के गश्ती दल द्वारा सीमा स्तम्भ संख्या 170/1 के समीप 14 बैग (630 किग्रा) यूरिया दो अभियुक्तों सहित जब्त किया गया। साथ ही जब्त की गई यूरिया को कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपुर्द किया गया।
घटना की जानकारी देते हुए बाह्य सीमा चौकी प्रभारी डुमरिया, उ.नि. मोहन चन्द्र ने बताया कि सीमा स्तम्भ संख्या 170/1 से लगभग 600 मीटर भारत की ओर, डुमरिया गाँव में, कार्मिकों द्वारा नियमित गश्ती के दौरान यह देखा गया कि कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल और साइकिलों में सामान लादकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे। इस दौरान गश्ती दल द्वारा मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों को रोका गया, तो दो साइकिल सवार अपना सामान छोड़कर भाग गए जबकि दो अभियुक्तों को जवानों द्वारा पकड़ लिया गया।
तत्पश्चात सामान की जांच की गई, जिसमें यूरिया पाया गया। अभियुक्तों द्वारा यूरिया को अवैध तरीके से भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने अपनी पहचान सिकंदर अंसारी (25) पुत्र समिद अंसारी तथा मसूद अंसारी (25) पुत्र जमात अंसारी, निवासी डुमरिया वार्ड नंबर 02, बतराहा, अररिया के रूप में बताई।
इस कार्रवाई में स.उ.नि. आशीष कुमार, आ. बोए अप्पला राजू सहित अन्य जवान भी शामिल थे।
Leave a Reply