नगर थाना क्षेत्र के गैयारी पंचायत में मोबाइल चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो उचक्का को पकड़ा। जिसमें गृह मालिक ने बताया कि एक व्यक्ति उसके घर आकर भीख मांग रहा था। उसे आहार देने के बाद अपने काम में लग गया। लेकिन थोड़ी देर बाद वो घर के आंगन में प्रवेश करके आगे बढ़ने लगा। आगे किसी के नहीं होने का मना करने पर भी वो आगे बढ़ता गया। थोड़ी देर बाद जब अपने मोबाइल को ढूंढने लगा तो मोबाइल चार्ज से गायब मिला। इसके बाद जब उक्त युवक की खोजबीन करने लगा तो वह जीरो माइल में मिला। पूछने पर साथ में अन्य एक युवक के होने की भी बात कही। दोनों को पकड़ कर गैयारी लाया गया। इसके बाद दोनों आरोपी में ककोड़वा बस्ती निवासी गोपाल साह पिता रामप्रसाद साह एवं बड़ीपारा निवासी जुम्मन पिता रउफ को ई-रिक्शा से स्थानीय पंचायत भवन ले जाने की बात स्थानीय लोगों ने कही। साथ ही चोरी हुए मोबाइल के मालिक सह गृह स्वामी ने बताया कि उनका मोबाइल उन्हें मिल जायेगा तो दोनों आरोपी को छोड़ देंगे।
सारस न्यूज़, अररिया।
स्थानीय लोगों की गिरफ्त में दोनों मोबाइल चोर।
नगर थाना क्षेत्र के गैयारी पंचायत में मोबाइल चोरी करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो उचक्का को पकड़ा। जिसमें गृह मालिक ने बताया कि एक व्यक्ति उसके घर आकर भीख मांग रहा था। उसे आहार देने के बाद अपने काम में लग गया। लेकिन थोड़ी देर बाद वो घर के आंगन में प्रवेश करके आगे बढ़ने लगा। आगे किसी के नहीं होने का मना करने पर भी वो आगे बढ़ता गया। थोड़ी देर बाद जब अपने मोबाइल को ढूंढने लगा तो मोबाइल चार्ज से गायब मिला। इसके बाद जब उक्त युवक की खोजबीन करने लगा तो वह जीरो माइल में मिला। पूछने पर साथ में अन्य एक युवक के होने की भी बात कही। दोनों को पकड़ कर गैयारी लाया गया। इसके बाद दोनों आरोपी में ककोड़वा बस्ती निवासी गोपाल साह पिता रामप्रसाद साह एवं बड़ीपारा निवासी जुम्मन पिता रउफ को ई-रिक्शा से स्थानीय पंचायत भवन ले जाने की बात स्थानीय लोगों ने कही। साथ ही चोरी हुए मोबाइल के मालिक सह गृह स्वामी ने बताया कि उनका मोबाइल उन्हें मिल जायेगा तो दोनों आरोपी को छोड़ देंगे।
Leave a Reply