सारस न्यूज़, अररिया।
पुलिस गिरफ्त में दोनों आरोपी।
अररिया आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत मजकूरी वार्ड संख्या 03 में भैंस चोरी के दो आरोपी को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद आरएस थाना पुलिस को जानकारी दी। इस संबंध में जानकारी देते हुए आरएस थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भैंस मालिक मजकूरी वार्ड संख्या 03 निवासी मो शमसाद पिता स्व अलाउद्दीन ने दो आरोपी भाई को भैंस की चोरी करने के आरोप में पकड़कर आरएस थाना पुलिस को सौंपा है। भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी दोनों भाई में रजोखर वार्ड संख्या 05 मो हारून एवं मो मेराज दोनों पिता अलाउद्दीन बताया गया है। जिसमें आरएस थानाध्यक्ष ने आवश्यक पूछताछ करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।