नगर थाना क्षेत्र से उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम 37 सी के तहत दो जलालगढ़ निवासी को शराब के सेवन में एसआई श्याम कुमार ने अपनी गिरफ्त में लिया है। जिसमें अप्राथमिकी कांड संख्या 50/51/2023 के तहत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसमें मिली खबर के मुताबिक दोनों आरोपी पूर्णिया जिले के जलालगढ़ निवासी वर्तमान पता सफीपुर वार्ड संख्या 08 गेंहुवा वार्ड संख्या निवासी मोकिम साह पिता नकिया और मिनहाज आलम पिता मो मुमताज आलम बताया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
सारस न्यूज, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र से उत्पाद व मद्यनिषेध अधिनियम 37 सी के तहत दो जलालगढ़ निवासी को शराब के सेवन में एसआई श्याम कुमार ने अपनी गिरफ्त में लिया है। जिसमें अप्राथमिकी कांड संख्या 50/51/2023 के तहत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसमें मिली खबर के मुताबिक दोनों आरोपी पूर्णिया जिले के जलालगढ़ निवासी वर्तमान पता सफीपुर वार्ड संख्या 08 गेंहुवा वार्ड संख्या निवासी मोकिम साह पिता नकिया और मिनहाज आलम पिता मो मुमताज आलम बताया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Leave a Reply