Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में साइबर ठगी के दो गैंग का भंडाफोड़, आठ सदस्य गिरफ्तार, करोड़ों की लेन-देन का खुलासा।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड में सक्रिय दो संगठित गिरोहों के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, नकद रकम, एक कार और तीन बाइक सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार, ये अपराधी साइबर ठगी से प्राप्त राशि में से 8 प्रतिशत कमीशन अपने पास रखते थे और बाकी रकम गिरोह के सरगना तक पहुंचाते थे।

एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि 6 अगस्त को नगर थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों की गतिविधियों की सूचना मिली थी। इसके बाद नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक के नेतृत्व में टीम ने पटना के बटाऊकुंआ निवासी मो. शयान मंजर को एसबीआई मुख्य शाखा के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से चार एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये और एक एंड्रॉयड फोन मिला। पूछताछ में पता चला कि वह बीते एक सप्ताह से अररिया के जीरो माइल स्थित एक होटल में ठहरकर एटीएम से ठगी की रकम निकाल रहा था। उसकी निशानदेही पर तीन और आरोपियों — मो. सहमद, अरविंद कुमार साह और तनवीर — को जीरो माइल के पास से गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से मोबाइल, डेबिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक और एक बाइक बरामद हुई।

जांच में सामने आया कि ये सभी अपराधी अलग-अलग लोगों के दस्तावेज़ धोखे से हासिल कर बैंक खाते खोलते थे। इन खातों में व्हाट्सऐप के जरिए सरगना द्वारा भेजी गई ठगी की रकम आती थी, जिसे ये आरोपी नकद निकालकर 8 प्रतिशत कमीशन काटकर बाकी रकम सीडीएम के माध्यम से मुख्य अपराधी तक भेज देते थे।

इसी बीच, 7 अगस्त को फिर से मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने वर्मा सेल के पास छापेमारी कर गिरोह के चार और सदस्यों — जीशान गाजी, मो. आदिल, प्रिंस झा और मो. याहया — को गिरफ्तार किया। इनके पास से छह मोबाइल, आठ एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक कार और दो बाइक बरामद की गईं। सभी आरोपियों के खिलाफ नगर थाना में दो अलग-अलग मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

बरामद सामान में फर्जी गूगल पे स्कैनर और स्कैनर रोल भी शामिल हैं। पुलिस अब फर्जी स्कैनर उपलब्ध कराने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

एसपी अंजनी कुमार ने जिले के सभी बैंक शाखा प्रबंधकों से अपील की कि अगर किसी खाते में असामान्य रूप से बड़ी राशि आ रही हो या एक दिन में बार-बार एटीएम से निकासी हो रही हो, तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें। उन्होंने बताया कि जल्द ही बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर साइबर अपराध पर कड़ी रोक लगाने की रणनीति बनाई जाएगी, ताकि आम जनता की मेहनत की कमाई ठगों से सुरक्षित रह सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *