सारस न्यूज़, अररिया।
आरएस थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई के बारे में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
गिरफ्तार तस्करों के पास से 4,47,730 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों में से एक, चंद्रदेई वार्ड संख्या 06 के निवासी मो. सद्दाम, पिता अब्दुल जलील, और दूसरा खैरूगंज वार्ड संख्या 03 के निवासी मो. महबूब आलम, पिता उमर अली है। दोनों से बरामद नकदी के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।
पुलिस जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि मो. सद्दाम पहले भी मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में शामिल रहा है। इस मामले में आरएस थानाध्यक्ष ने एनएसएस की धारा 128 के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।