• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो मासूम सगे भाइयों ने गलती से कोल्ड ड्रिंक समझ कर पर लिया कीटनाशक, गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती।

सारस न्यूज, अररिया।

अररिया सदर प्रखंड के कमल दहा पंचायत के लहंना रामपुर वार्ड नंबर 14 में दो मासूम सगे भाइयों ने गलती से कोल्ड ड्रिंक समझकर कीटनाशक दवाई पी लिया जिसके बाद दोनों मासूम बच्चे की तबीयत खराब होने लगी और बच्चे को उल्टी और जी मिचलाने लगा। जिसे परिजनों के द्वारा जल्दबाजी में सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सक के देखरेख में दोनों मासूम बच्चे इलाजरत हैं। वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों मासूम बच्चे की हालत नाज़ुक बताई है। इधर अस्पताल प्रबंधन ने घटना की सूचना ऑडी स्लिप भेजकर संबंधित थाने को दे दी है। वही दोनों बच्चे कमल दहा पंचायत के लहंना रामपुर वार्ड नंबर 14 निवासी मोहम्मद इरफान के 6 वर्षीय पुत्र रहमतुल्ला व 3 वर्षीय पुत्र इदादुल बताई जा रहे हैं। घटना को लेकर जानकारी देते हुए बच्चों के चाचा मोहम्मद तारिक अनवर ने बताया कि बच्चों की मां ताराबाड़ी हटिया पर सब्जी का दुकान लगती है। शुक्रवार की देर शाम दोनों बच्चा अपने मां के साथ ताराबरी हटिया पर ही थे इसी बीच दोनों बच्चों ने अपनी मां से घर जाने की बात कही, इसी दौरान रास्ते में एक परोस के घर के बाहर मकई के खेत में कीटनाशक दवाई देने के लिए रखा हुआ था। इसी दौरान दोनों बच्चे की नजर जैसे ही कीटनाशक दवाई पर पड़ी वैसे ही कोल्ड ड्रिंक समझकर दोनों बच्चों ने पी लिया। इसके बाद दोनों बच्चे की तबीयत खराब होने लगी, जिसे स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने दोनों बच्चे की हालत नाज़ुक बताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *