Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पूर्व बीमा अभिकर्ता के बंद पड़े आवास का ताला तोड़कर नकद सहित दो लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस।

सारस न्यूज़, अररिया।

पूर्व बीमा अभिकर्ता शहर के बंगाली टोला, वार्ड संख्या 24 में स्थित अपने आवास को ताला लगाकर सपरिवार पैतृक गांव गए थे। इस बीच, अज्ञात चोरों ने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

शहर के बंगाली टोला, वार्ड संख्या 24 के निवासी और पूर्व बीमा अभिकर्ता सह किसान पुष्पानंद झा (पिता स्वर्गीय भोगानंद झा) के बंद पड़े आवास का मुख्य दरवाजा, गोदरेज और ट्रंक आदि का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग दो लाख रुपये से अधिक की चोरी की है।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना के सहायक उपनिरीक्षक दीपक कुमार सदल बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित गृहस्वामी से पूरी घटना की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित पुष्पानंद झा ने बताया कि उनका पैतृक गांव नरपतगंज प्रखंड के फतेहपुर, वार्ड संख्या 03 में है। वे बंगाली टोला स्थित अपने आवास को ताले से बंद कर सपरिवार अपने पैतृक गांव गए हुए थे। जब वे देर संध्या वापस लौटे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा और चार कमरे, गोदरेज, ट्रंक आदि का ताला टूटा हुआ था। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से एक मोटर, दो पंखे, दो दर्जन से अधिक नल, फ्रिज का कंप्रेसर, पीतल और तांबे के बर्तन, रसोई गैस का बर्नर, रेगुलेटर, गोदरेज में रखे लगभग 40,000 रुपये नकद समेत अन्य सामान चोरी कर लिए। चोरी हुए सामान का कुल अनुमानित मूल्य दो से ढाई लाख रुपये है।

पीड़ित ने यह भी बताया कि अभी चोरी गए सामान का मिलान पूरा नहीं हुआ है। मिलान के बाद यह आंकड़ा बढ़ सकता है। साथ ही, चोरों ने घर में रखे फ्रिज, रसोई गैस, आयरन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे अतिरिक्त नुकसान हुआ है।

पुष्पानंद झा ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले, एक वर्ष पूर्व भी अज्ञात चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया था। एक साल में यह दूसरी बार है जब उनके घर में चोरी हुई है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग भी पीड़ित के घर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *