• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

दो शराब तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद।


सारस न्यूज, अररिया।

भरगामा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह छापेमारी सोमवार को सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 3 में की गई, जहां पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में प्रतिबंधित विदेशी शराब का बड़े पैमाने पर भंडारण व बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, एसआई रूपा कुमारी, एसआई राजनारायण यादव, एसआई अखिलेश कुमार, एएसआई परवेज आलम व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, वहां अफरा-तफरी मच गई। तलाशी के दौरान रॉयल स्टैग 375 एमएल की 37 बोतल, किंगफिशर स्ट्रॉन्ग कैन 500 एमएल के 5 कैन, मैकडोनाल्ड नंबर वन व्हिस्की 750 एमएल की 11 बोतलें व इंपिरियल ब्लू 375 एमएल की 4 बोतलें — कुल 26.125 लीटर शराब बरामद की गई।

इस दौरान एक तस्कर गुलशन कुमार साह मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। वहीं, पुलिस ने मौके से कारोबारी विजेंद्र साह (पिता – जगदेव साह) व नवीन कुमार साह (पिता – विजेंद्र साह) को गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त थे और इनके विरुद्ध लगातार शिकायतें मिल रही थीं। उन्होंने कहा कि सटीक सूचना मिलने पर छापेमारी कर यह सफलता मिली है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है व फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *