सारस न्यूज, अररिया।
बरामद शराब ओर गिरफ्तार दोनों तस्कर की जानकारी देती नगर थाना पुलिस
नगर थाना पुलिस ने 17.77 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर भाई को उनके घर में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया। नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने एक टीम तैयार कर छापेमारी के लिए नगर थाना पुलिस को भेजा।
पुलिस वाहन को देख कर शराब तस्कर भाई, नगर थाना क्षेत्र के भगत टोला निवासी नीरज कुमार भगत और राज कुमार भगत (पिता: दिनेश प्रसाद भगत), घर से फरार होने की कोशिश करने लगे। लेकिन पुलिस ने तत्परता से दोनों को पकड़ लिया। पुलिस की कार्रवाई को देखकर आसपास के स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए।
गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने घर की तलाशी ली और दक्षिण भाग में स्थित पक्के रूम में पलंग के बॉक्स में तीन झोले में बंगाल निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की। बरामद शराब में 750 एमएल की 07 बोतलों में 5.25 लीटर, 180 एमएल के 64 टेट्रा पैक में 11.52 लीटर, और 500 एमएल की तीन प्लास्टिक बोतलों में करीब 01 लीटर शराब जैसा तरल पदार्थ मिला। कुल मात्रा 17.77 लीटर विदेशी शराब बताई गई है।
दोनों शराब तस्कर भाई को शराब के साथ नगर थाना लाया गया और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी और गिरफ्तारी में नगर थाना पुलिस के एसआई अंकुर, सुभाष कुमार, बीएसएपी सिपाही दिनेश कुमार, सिपाही उपेंद्र कुमार, और महाल चौकीदार मुन्ना पासवान शामिल थे।