गिरफ्तार दोनों अपराधी के साथ नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक।
जिले में अबतक की सबसे बड़ी दिन दहाड़े एक्सिस बैंक लूटकांड में अररिया पुलिस ने रुपए के साथ दो अन्य अपराधी की गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है।वहीं तीन से चार अज्ञात अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी अभियान जारी है। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। बताया गया है कि पूर्व 04 गिरफ्तारी के बाद अब अररिया पुलिस, बिहार एसटीएफ व सहरसा पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अररिया जिला मुख्यालय में 23 जनवरी 2024 को हुई एडीबी चौक स्थित एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल दो अन्य आरोपी सहरसा जिला के नवहट्टा थाना अंतर्गत बलुआ निवासी अभिषेक झा पिता रतन झा व राजा कुमार पिता श्रवण महतो को बीते सोमवार गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के अपराध स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही पर लूट की रकम में से 2.5 लाख। रुपए नगद भी बरामद किया गया है। साथ ही आरोपी राजा कुमार के पिता श्रवण महतो के खाते में जमा किया गया लूट का रकम 01 लाख 88 हजार रुपए को भी बैंक से फ्रिज करा दिया गया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व एक्सिस बैंक लूटकांड में शामिल 04 अन्य अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। गिरफ्तार इन दोनों अभियुक्तों का पूर्व का भी आपराधिक इतिहास रहा है। ये सहरसा जिला अंतर्गत हुए लूटकांड में भी वांछित अपराधी रहे हैं। कांड में शामिल शंकर सहित अन्य 02 से 03 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। एसपी द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तार कर ली जायेगी। पूर्व में गिरफ्तार हुए 04 अपराधियों में सहरसा जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के रामनगर भरना निवासी सुरेंद्र मेहता के 29 वर्षीय पुत्र मनोहर मेहता, सहरसा सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा टोला राजवाड़ा निवासी फूलीचंद्र यादव के 22 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार यादव उर्फ अभय व लाइनर के रूप में एक्सिस बैंक अररिया के फील्ड अस्सिटेंट ऑफिसर सहरसा सदर थाना क्षेत्र के गोकुल चौक वार्ड संख्या 22 निवासी कैलाश सिंह के पुत्र शांतनु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 06.98 लाख रुपए नगद 04 हजार रुपए अपराधी के पॉकेट से बरामद किया गया है। इधर चौथे आरोपी में सहरसा जिला के मंडलकारा में बंद लूटकांड का मास्टरमाइंड विभूति सिंह की पत्नी मधेपुरा जिला के धरायत निवासी नीति कुमारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। जो पुलिसिया तकनीकी अनुसंधान के क्रम में एक्सिस बैंक अधिकारी शांतनु सिंह को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आरोपी महिला नीति कुमारी अभिषेक झा से बात करते हुए लूटकांड से पूर्व मंडलकारा में बंद विभूति सिंह को सारी जानकारी साझा करती थी। जिसमें तकनीकी अनुसंधान के क्रम में बैंक लूटकांड में महिला को भी आरोपी पाया गया। जिसमें नगर थाना कांड संख्या 65/24 के तहत उक्त महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं अनुसंधान के क्रम में सहरसा जिला अंतर्गत सौर बाजार थाना क्षेत्र मधुरा निवासी प्रेमराज उर्फ संठी पिता लक्ष्मण यादव को इस लूटकांड में अपराधी पाया गया है। जिसे सहरसा पुलिस द्वारा बीते दिन उसे नाटकीय ढंग से न्यायालय में आत्मसमर्पण करने जाने के क्रम में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार उक्त अपराधी प्रेमराज उर्फ संठी के घर से ही पुलिस ने एक्सिस बैंक लूटकांड में प्रयुक्त एफजेड बाइक बरामद किया है।