सारस न्यूज, अररिया।
रानीगंज थाना पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक सफेद रंग की मारुति अर्टिगा कार (नंबर बीआर 11 7540) से 247 ग्राम प्रतिबंधित स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
एसपी ने बताया कि 8 सितंबर को रानीगंज थाना को सूचना मिली कि कुछ तस्कर कार में सवार होकर रानीगंज-सरसी रोड होते हुए फारबिसगंज की ओर स्मैक लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर एसडीपीओ सुशील कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। जांच के दौरान रानीगंज-सरसी रोड पर उक्त संदिग्ध कार को रोका गया।
कार में सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान पूर्णिया जिले के चंपानगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 निवासी अजय कुमार साह (उम्र 47 वर्ष) और उसके साथी अमित कुमार विश्वास (उम्र 28 वर्ष), पिता संजय विश्वास, के रूप में की गई।
तलाशी के दौरान अजय कुमार साह के पैंट की दाहिनी जेब से काले पॉलीथिन में 147 ग्राम स्मैक, जबकि अमित कुमार विश्वास की बाईं जेब से सफेद पन्नी में 100 ग्राम स्मैक जैसा पदार्थ बरामद हुआ। बरामद मादक पदार्थ के आधार पर रानीगंज थाना में कांड संख्या 349/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
एसपी अंजनी कुमार ने यह भी बताया कि गिरफ्तार अजय कुमार साह का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर चंपानगर थाना में वर्ष 2021 में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 575/21 दर्ज है।
गिरफ्तारी व छापेमारी की इस कार्रवाई में रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन सिंह, पुअनि सुरेंद्र कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार पासवान, गृह रक्षक प्रमोद सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।