सारस न्यूज़, अररिया।
बैरगाछी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 7200 नशीली टैबलेट के साथ दो नशा तस्करों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामदगी और गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एसपी अमित रंजन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैरगाछी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर बाइक संख्या बीआर 38एडी 6503 पर सवार दो तस्करों को 7200 नशीली टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। बैरगाछी थाना पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।