अररिया कॉलेज के 50 साल के इतिहास में एक भी प्रोफेसर नहीं था नियुक्त।
डॉ अशोक पाठक, प्रधानाचार्य, अररिया कॉलेज।
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के अंगीभूत इकाई अररिया कॉलेज, अररिया के दो शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति दिया गया है। इसकी जानकारी देते कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय पत्रांक पीयूपी (ईएसटीटी) आर/24-403, दिनांक 05 अप्रैल 2024 के आलोक में डॉ अशोक पाठक व दर्शन शास्त्र विभाग को दिनांक 27 जून 2020 से व डॉ अब्दुश सलाम, अर्थशास्त्र विभाग को दिनांक 13 अगस्त 2020 से प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दिया गया है। गौरतलब है कि अररिया कॉलेज के पचास साल के इतिहास में एक भी प्रोफेसर नियुक्त नहीं हुआ था। दो शिक्षकों के प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति होने से कॉलेज व परिवार में खुशी व्याप्त है। अब प्रोफेसर के पद पर शिक्षक के नियुक्त होने से नेक कराने में सुविधा होगी। इसके अलावे तीन अन्य मैथिली शिक्षक अमित कुमार, राजनीतिकशास्त्र के डॉ नोमान हैदर व इतिहास के सहायक प्रध्यापक डॉ बृजकिशोर राम को सीनियर स्केल में प्रोन्नति दिया गया है।
सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज के 50 साल के इतिहास में एक भी प्रोफेसर नहीं था नियुक्त।
डॉ अशोक पाठक, प्रधानाचार्य, अररिया कॉलेज।
पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के अंगीभूत इकाई अररिया कॉलेज, अररिया के दो शिक्षकों को प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति दिया गया है। इसकी जानकारी देते कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने बताया कि विश्वविद्यालय पत्रांक पीयूपी (ईएसटीटी) आर/24-403, दिनांक 05 अप्रैल 2024 के आलोक में डॉ अशोक पाठक व दर्शन शास्त्र विभाग को दिनांक 27 जून 2020 से व डॉ अब्दुश सलाम, अर्थशास्त्र विभाग को दिनांक 13 अगस्त 2020 से प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नति दिया गया है। गौरतलब है कि अररिया कॉलेज के पचास साल के इतिहास में एक भी प्रोफेसर नियुक्त नहीं हुआ था। दो शिक्षकों के प्रोफेसर पद पर प्रोन्नति होने से कॉलेज व परिवार में खुशी व्याप्त है। अब प्रोफेसर के पद पर शिक्षक के नियुक्त होने से नेक कराने में सुविधा होगी। इसके अलावे तीन अन्य मैथिली शिक्षक अमित कुमार, राजनीतिकशास्त्र के डॉ नोमान हैदर व इतिहास के सहायक प्रध्यापक डॉ बृजकिशोर राम को सीनियर स्केल में प्रोन्नति दिया गया है।
Leave a Reply