सारस न्यूज, अररिया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपित चोर अब्दुल्ला
नगर थाना पुलिस की सक्रियता से एक ज्वैलरी दुकान का शटर तोड़ रहे दो आरोपित चोरों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास मार्केट स्थित एक ज्वैलरी दुकान का शटर बिना ताला तोड़े, लोहे के आधुनिक औजार से तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था। चोरों ने शटर का एक अंदरूनी लॉक तोड़ भी दिया था।
आरोपी चोर, जोकीहाट थाना क्षेत्र के मोगरा वार्ड संख्या 12 निवासी अब्दुल्ला (पिता शमीम अख्तर) और मजहर (पिता इसराइल), शटर का दूसरा अंदरूनी लॉक तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान गश्ती वाहन की मौजूदगी की भनक लगते ही दोनों चोर औजार और बाइक को छोड़कर भागने लगे, लेकिन गश्ती पुलिस की तत्परता से दोनों चोरों को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि यह चोरी योजनाबद्ध तरीके से की जा रही थी। पकड़े गए चोर के मोबाइल से साक्ष्य मिले हैं, जिनसे पता चला कि बैंगलोर में बैठे अपने अन्य साथी से व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त नक्शे के अनुसार इस ज्वैलरी दुकान में चोरी की योजना बनाई गई थी। फिलहाल, गिरफ्तार दोनों आरोपित चोरों को कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।