• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एक ट्रक में 14,064 बोतल विदेशी शराब के साथ वैशाली निवासी दो गिरफ्तार।


सारस न्यूज, अररिया।

जोकीहाट थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिलने पर रानी चौक स्थित एनएच-327 ई पर गश्ती वाहन द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस वाहन चेकिंग के क्रम में ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्या डीएल 01 एम 5588 बंगाल की ओर से आ रही थी। उक्त ट्रक को तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन ट्रक के चालक व उप-चालक पुलिस को देखकर अचानक ट्रक रोककर भागने लगे। संदेह के आधार पर भाग रहे चालक व उप-चालक को उपलब्ध बल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ लिया गया। इसके बाद ट्रक की विधिवत तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में ट्रक में फर्नीचर लदा मिला। फर्नीचर को हटाने के क्रम में ट्रक में बने तहखाने से काफी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब की गिनती करने पर 293 कार्टून में 180 एमएल की कुल 14,064 बोतलें पाई गईं, जिसकी कुल मात्रा 2,531.52 लीटर थी।
इस मामले में जोकीहाट थाना कांड संख्या 167/25 के तहत मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार ट्रक चालक वैशाली जिला के अनिरुद्ध बेलसर अंतर्गत पतेरही भाई खान, वार्ड संख्या 14 निवासी संजीत पासवान, पिता स्व. देवनाथ पासवान, एवं उप-चालक विकास कुमार, पिता स्व. जगनारायण पासवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस छापेमारी टीम में जोकीहाट थानाध्यक्ष पु.नि. राजीव झा, पु.अ.नि. बसंत कुमार सिंह, पु.अ.नि. इमतियाज खान, स.अ.नि. विनय कुमार सहनी, गृहरक्षक संख्या देवी लाल साह सहित अन्य कर्मी शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *