सारस न्यूज, अररिया।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र के नवटोलिया से ओपी में दर्ज पुराने कांड के दो आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसको लेकर मिली जानकारी के अनुसार नवटोलिया वार्ड संख्या 02 निवासी 73 वर्षीय मसो राजकुमारी देवी पति स्व रामपुनित पासवान व मीना देवी पति रंजीत राय को पुराने कांड में गिरफ्तार किया गया है।जिसको आरएस ओपी क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कांड संख्या 381/23 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।