सारस न्यूज़, अररिया।
घने कोहरे के कारण पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना बुधवार रात करीब दस बजे जदिया थाना क्षेत्र के बघैली निजामुद्दीन यात्री शेड के पास तीखे मोड़ पर हुई।
जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एनएच 327 ई के रास्ते भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज वार्ड संख्या 4 से त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के दतुआ गांव की ओर जा रहे थे। तेज गति और घने कोहरे के कारण बाइक चालक ने 90 डिग्री के तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिससे उनकी बाइक सीधा शीशम के पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए, और दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान:
- अभिमन्यु कुमार (17 वर्ष), निवासी मानगंज पश्चिम पंचायत, दतुआ गांव।
- रौशन कुमार सरदार (21 वर्ष), निवासी भरगामा।
रौशन कुमार सरदार के पिता राजेश सरदार मेहनत-मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। रौशन दो भाइयों में बड़ा था और पढ़ाई के साथ-साथ पिता के कामों में हाथ बंटाता था। मृतकों के परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मुआवजे की मांग: पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मणिलाल भगत, और समाजसेवियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
पुलिस का बयान: थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने पुष्टि की कि घटना घने कोहरे और बाइक के पेड़ से टकराने के कारण हुई। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है, और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।