सारस न्यूज़, अररिया।
एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस ने एस ड्राइव चलाकर 42 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
अररिया आरएस ओपी क्षेत्र से दप्रस के तहत अप्राथमिकी कांड संख्या में एक आरोपी को ओपी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरएस ओपी पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सिमराहा थाना क्षेत्र निवासी आशीष कुमार पिता ललन शंकर के विरुद्ध उचित कागजी कार्रवाई करते हुए उसे अप्राथमिकी कांड संख्या 04/24 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
चोरी के सामान के साथ एक गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र के खरैहिया बस्ती से चोरी के सामान से साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। इसको लेकर नगर थाना से मिली जानकारी के अनुसार खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 11 निवासी रमजान पिता आजम को चोरी हुए सामान में एक काला रंग का टाटा कंपनी का बैट्री, एक स्टेपनी व टायर के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिसे नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कांड संख्या 133/24 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।