घटना : नगर थाना क्षेत्र में दुकान में चोरी की घटना में पुनः हो रहा इजाफा।
चोरी के बाद शोरूम का बिखरा सामान।
नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में इजाफा होना पुनः शुरू हो गया है। बीते शुक्रवार की देर रात्रि एसपी आवास से महज 500 गज की दूरी स्थित एक बैटरी दुकान के छत का टीन चदरा काटकर दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का बैटरी चोरी कर लिया गया था। अब अज्ञात चोरों ने ओम नगर वार्ड संख्या 08 स्थित एक ई-रिक्शा शोरूम में रविवार की देर रात्रि शोरूम के शेड काटकर 2.10 हजार नगद रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना की जानकारी शोरूम के मालिक को सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे मालूम चला। जब पीड़ित मालिक अपना ई-रिक्शा शोरूम को खोलने पहुंचे। जब शोरूम को खोलकर वह अंदर गए तो उन्होंने देखा कि उनके शोरूम का सारा सामान बिखरा पड़ा है एवं दुकान के अंदर में ऊपर से दिया गया टीन का शेड कटा हुआ है एवं शोरूम में बने लॉकर का ताला भी टूटा हुआ है।
जिसमें पीड़ित शोरूम मालिक ओम नगर वार्ड संख्या 08 निवासी पीड़ित मनजीत राज ने बताया कि कैश लॉकर में रखे 02 लाख 10 हजार रुपये गायब हैं। घटना की जानकारी देते हुए शोरूम मालिक ने बताया कि रविवार की रात्रि 10 बजे वह अपने शोरूम को बंद कर घर चले गए थे। रविवार को एक ई-रिक्शा की बिक्री हुई थी। जिसमें बिक्री का नगद राशि उन्होंने अपने शोरूम के लॉकर में रखा था। इसके बाद रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके शोरूम के ऊपर छत के टीन का चदरा काटकर कैश लॉकर में रखा 02 लाख 10 हजार रुपये नगद राशि की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरी करने के दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके बाद पीड़ित शोरूम मालिक प्रिंस मनजीत राज ने घटना की सूचना लिखित रूप से नगर थाना में देने की बात कही है।
सारस न्यूज़, अररिया।
घटना : नगर थाना क्षेत्र में दुकान में चोरी की घटना में पुनः हो रहा इजाफा।
चोरी के बाद शोरूम का बिखरा सामान।
नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में इजाफा होना पुनः शुरू हो गया है। बीते शुक्रवार की देर रात्रि एसपी आवास से महज 500 गज की दूरी स्थित एक बैटरी दुकान के छत का टीन चदरा काटकर दुकान में करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य का बैटरी चोरी कर लिया गया था। अब अज्ञात चोरों ने ओम नगर वार्ड संख्या 08 स्थित एक ई-रिक्शा शोरूम में रविवार की देर रात्रि शोरूम के शेड काटकर 2.10 हजार नगद रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना की जानकारी शोरूम के मालिक को सोमवार की सुबह साढ़े 10 बजे मालूम चला। जब पीड़ित मालिक अपना ई-रिक्शा शोरूम को खोलने पहुंचे। जब शोरूम को खोलकर वह अंदर गए तो उन्होंने देखा कि उनके शोरूम का सारा सामान बिखरा पड़ा है एवं दुकान के अंदर में ऊपर से दिया गया टीन का शेड कटा हुआ है एवं शोरूम में बने लॉकर का ताला भी टूटा हुआ है।
जिसमें पीड़ित शोरूम मालिक ओम नगर वार्ड संख्या 08 निवासी पीड़ित मनजीत राज ने बताया कि कैश लॉकर में रखे 02 लाख 10 हजार रुपये गायब हैं। घटना की जानकारी देते हुए शोरूम मालिक ने बताया कि रविवार की रात्रि 10 बजे वह अपने शोरूम को बंद कर घर चले गए थे। रविवार को एक ई-रिक्शा की बिक्री हुई थी। जिसमें बिक्री का नगद राशि उन्होंने अपने शोरूम के लॉकर में रखा था। इसके बाद रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने उनके शोरूम के ऊपर छत के टीन का चदरा काटकर कैश लॉकर में रखा 02 लाख 10 हजार रुपये नगद राशि की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया गया कि चोरी करने के दौरान अज्ञात चोरों के द्वारा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इसके बाद पीड़ित शोरूम मालिक प्रिंस मनजीत राज ने घटना की सूचना लिखित रूप से नगर थाना में देने की बात कही है।
Leave a Reply