• Mon. Sep 15th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कृष्णापुरी में फौजी के घर से अज्ञात चोरों ने 2 लाख के सामान की चोरी।

सारस न्यूज, अररिया।

20 दिन से बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने दिया घटना को अंजाम

नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी, वार्ड संख्या 09, एपीएस रोड स्थित एक फौजी के घर में अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। गृहस्वामी करीब 20 दिन पहले अपने गांव सौरगांव गए हुए थे, इस दौरान घर बंद था। सोमवार, 20 जनवरी को जब गृहस्वामी अररिया स्थित अपने आवास लौटे, तो उन्हें घर में चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया और देर शाम नगर थाना में आवेदन दिया।

गृहस्वामी पूनम देवी ने बताया कि उनके पति दीनानाथ कुमार जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल में तैनात हैं। वे सपरिवार अपने गांव गई हुई थीं। लौटने पर उन्होंने पाया कि चोरों ने घर के सभी दरवाजों के ताले और कब्जे तोड़ दिए। चोरों ने गोदरेज में रखे 17,000 रुपये नकद और 1.75 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। हालांकि अन्य कीमती सामान जस का तस छोड़ दिया। गृहस्वामी ने नगर थाना में आवेदन देकर चोरी गए सामान को लेकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इन दिनों नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी, कृष्णापुरी और अन्य इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। चोर बंद घरों को निशाना बनाते हैं और मुख्य दरवाजे पर ताला देखकर ऐसी जगहों की रेकी कर चोरी कर लेते हैं। इस तरह की घटनाएं गृहस्वामियों की गाढ़ी कमाई को नुकसान पहुंचा रही हैं।

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि वे लंबे समय तक घर से बाहर जाते हैं, तो पड़ोसियों को सूचित करें और घर की सुरक्षा का उचित प्रबंध करें। पुलिस चोरी की इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *