Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अज्ञात चोरों ने हाईटेंशन तार काटा, जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस 40 मिनट ट्रैक पर रुकी।

सारस न्यूज़, अररिया।

पूर्व मध्य रेलवे के फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड के सिताधार बायपास के पास अज्ञात चोरों ने रेलवे के ओवरहेड हाईटेंशन (ओएचई) तार को काटकर चोरी कर लिया। इस कारण जोगबनी-दानापुर पटना एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13211) लगभग 40 मिनट तक ट्रैक पर खड़ी रही।

घटना रविवार सुबह की है जब ट्रेन सिताधार बायपास के पास पहुंची। ट्रेन के चालक ने ट्रैक पर झूलते हाईटेंशन तार को देखकर तुरंत ट्रेन रोक दी और फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के अधिकारियों और आरपीएफ को सूचना दी। चालक की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह और टीआरडी (ट्रैक रखरखाव) कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने झूलते तार को हटाया, जिसके बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा पुनः शुरू की।

घटना की जांच के लिए पूर्णिया से आरपीएफ इंस्पेक्टर सोहन पाल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि चोरों ने करीब 20 मीटर हाईटेंशन तार चोरी कर लिया है। हालांकि, स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने चोरी गए तार की सटीक मात्रा की पुष्टि नहीं की है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर सोहन पाल ने कहा, “यह मामला पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है। चोरी गए तार की सटीक जानकारी संबंधित अधिकारी ही दे सकते हैं।”स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने कहा, “हाईटेंशन तार काटने और चोरी किए जाने की सूचना मिली है, लेकिन चोरी गए तार की लंबाई की पुष्टि नहीं हुई है।”

पूर्व मध्य रेलवे ने हाल ही में फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड का विद्युतीकरण कार्य पूरा किया था। इस तरह की घटनाएं न केवल सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि रेलवे संचालन को भी बाधित करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *