सारस न्यूज, अररिया।
आदिरामपुर पंचायत के सत्यनारायण मेहता प्राथमिक विद्यालय, सुकेला में बीती रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार ने भरगामा थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
मिथिलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को विद्यालय बंद करने के बाद सभी शिक्षक अपने घर चले गए थे। शुक्रवार को जब वे विद्यालय पहुंचे, तो देखा कि सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे। गोदरेज का लॉक भी तोड़ा गया था और उसमें रखे महत्वपूर्ण कागजात बिखरे पड़े थे, जिनमें से कुछ कागजात गायब हो गए हैं।
चोरों ने गोदरेज में रखा नया एमडीएम थाली (20 पीस), तांबे की घंटी (1 पीस), चापाकल (2 पीस), एमडीएम का चावल (10 बोरा), ऑफिस का छत का पंखा (1 पीस), और एक लाउड स्पीकर सेट चोरी कर लिया। इसके अतिरिक्त, आंगनबाड़ी का सामान भी चोरी कर लिया गया है।
विद्यालय प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना दी है और जांच जारी है।