नगर थाना क्षेत्र के सिसौना वार्ड संख्या 20 निवासी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित घर मालिक मो तनवीर आलम पिता समीम अख्तर ने बताया है कि गत 23 जून की रात्रि करीब साढ़े 03 बजे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्य का मोबाइल, घर में रखे रुपये, गहना और पर्स में मेकअप का कुछ सामान अपने साथ लेकर उत्पात मचाते हए भाग गए। सुबह आंख खुलने पर घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा मिला एवं एक भी मोबाइल घर में नहीं मिला। जिसमें आवेदन में सभी चार से पांच मोबाइल का सिम संख्या एवं ईएमआई संख्या आवेदन में अंकित किया गया है। साथ ही बताया गया कि कमीज के जेब से 2600 रुपए नगद, भांजी के पर्स से एक चांदी और एक सोने की अंगूठी सहित 600 रुपए एवं अन्य सामानों की चोरी कर आज्ञात चोर फरार हो गए। सुबह घर के मालिक एवं अन्य परिजनों के जागने पर घर में इधर-उधर सामान बिखड़ा पड़ा मिलाव ना ही किसी का मोबाइल मिला। जिसमें घर में चोरी की घटना घटित होने पर नगर थाना में आवेदन देकर पीड़ित घर मालिक द्वारा सूचित किया गया है।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के सिसौना वार्ड संख्या 20 निवासी के घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में पीड़ित घर मालिक मो तनवीर आलम पिता समीम अख्तर ने बताया है कि गत 23 जून की रात्रि करीब साढ़े 03 बजे अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्य का मोबाइल, घर में रखे रुपये, गहना और पर्स में मेकअप का कुछ सामान अपने साथ लेकर उत्पात मचाते हए भाग गए। सुबह आंख खुलने पर घर का सारा सामान बिखड़ा पड़ा मिला एवं एक भी मोबाइल घर में नहीं मिला। जिसमें आवेदन में सभी चार से पांच मोबाइल का सिम संख्या एवं ईएमआई संख्या आवेदन में अंकित किया गया है। साथ ही बताया गया कि कमीज के जेब से 2600 रुपए नगद, भांजी के पर्स से एक चांदी और एक सोने की अंगूठी सहित 600 रुपए एवं अन्य सामानों की चोरी कर आज्ञात चोर फरार हो गए। सुबह घर के मालिक एवं अन्य परिजनों के जागने पर घर में इधर-उधर सामान बिखड़ा पड़ा मिलाव ना ही किसी का मोबाइल मिला। जिसमें घर में चोरी की घटना घटित होने पर नगर थाना में आवेदन देकर पीड़ित घर मालिक द्वारा सूचित किया गया है।
Leave a Reply