Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नप क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा की अनावश्यक हो रही खपत, दिन भर जलती है हाई मास्क लाइट।

सारस न्यूज, अररिया।

नवरतन चौक पर दिन में जलता हाई मास्क लाइट।

अररिया नगर परिषद क्षेत्र में हाई मास्क लाइट व खंभे पर बल्ब का पूरे दिन जलने व विद्युत ऊर्जा की अनावश्यक खपत को लेकर नगर परिषद हमेशा चर्चा में रहा है। इसको लेकर गुरुवार को नवरतन चौक निवासी समाजसेवी ओम प्रकाश जायसवाल ने इओ भावेश कुमार को व्हाट्सएप सोशल मीडिया के जरिए पत्र भेजा है। जिसमें अररिया नप इओ से कहा गया है कि नप क्षेत्र व शहर के अधिकत्म चौक चौराहों पर लगे हाई मास्क लाइट पूरे दिनभर जल रही है। इससे अनावश्यक विद्युत ऊर्जा की बरबादी तो हो ही रही है। साथ ही अररिया नगर परिषद का बिजली बिल भी बेफजूल बढ़ रहा है। इससे आम जनता के रुपए की फिजूल खर्ची हो रही है। शहर में हाई मास्क लाइट के बेवजह जलते रहने से यह जल्द खराब भी हो जाती है। ऐसा वाक्या चांदनी चौक, नवरतन चौक, बस स्टैंड व अन्य जगहों देखा जा सकता है। समाजसेवी ओम प्रकाश जयसवाल ने नप इओ से कहा है कि इसे सही करने के लिए नप कर्मियों को जल्द उचित दिशा निर्देश दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *