Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

क्रांति दिवस पर विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन, प्रधानमंत्री को सौंपा 13 सूत्री मांग पत्र।

सारस न्यूज़, अररिया

क्रांति दिवस के अवसर पर संयुक्त किसान मोर्चा और राष्ट्रीय श्रमिक संगठनों के संयुक्त आह्वान पर रसोइया यूनियन, एडवा, निर्माण कामगार यूनियन, किसान सभा, और सीपीएम के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सुभाष स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां जन जागरण शक्ति संगठन के आशीष रंजन ने क्रांति दिवस और 1942 के ‘अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन’ की विशेषताओं पर विस्तार से चर्चा की।

सभा को सीपीएम के राम विनय राय, चंद्रशेखर पासवान, विजय शर्मा, किसान सभा के प्रमोद सिंह, राजू ऋषिदेव, विंदेश्वरी यादव, निर्माण कामगार यूनियन के मो. मस्तान, युनुस, एडवा की अनिता देवी, गौरी देवी, गायत्री देवी, मिड डे मील वर्कर रसोईया यूनियन के विनय कुमार सिंह, श्यामदेव जी, पुलकित यादव, पुष्पा देवी, सावो खातून, लतीफुन खातून, शबाना खातून, और रोहित विश्वास ने भी संबोधित किया।

सभा के बाद सुभाष स्टेडियम से चांदनी चौक तक एक रैली निकाली गई। इस दौरान बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर रसोइया यूनियन (संबद्ध सीटू) ने प्रधानमंत्री पोषण योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के समक्ष उनके कार्यालय में देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के नाम पर अपना 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

मांग पत्र प्राप्त करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इस मांग पत्र को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और जो भी कार्यालय स्तर पर हो सकेगा, उसे निष्पादित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार, व्यास शर्मा, अंजलि देवी, अनारी देवी, कविता देवी, रेणु देवी, अखतरुन, बीबी हजरत, मो. अली सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *