सारस न्यूज़, अररिया।
एसपी अमित रंजन के निर्देश पर अपराध नियंत्रण और यातायात नियमों के अनुपालन के उद्देश्य से जिले के सभी थानों में समय-समय पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि एसपी के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कई वाहन जब्त किए गए हैं और अनेक वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया है।

पुलिस के इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। अभियान के दौरान डिक्की के साथ-साथ कागजातों की भी जांच की जा रही थी, और बिना कागजात वाले वाहनों को जब्त किया गया। बताया गया कि अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से यह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जांच के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन की गति पर नियंत्रण रखने और सभी कागजात दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए जुर्माना भी वसूला। साथ ही, एक बाइक पर तीन सवारों पर पुलिस की विशेष नजर रही।
