सारस न्यूज, वेब डेस्क।
अररिया जिले के आरएस थाना अंतर्गत वार्ड संख्या दो में रविवार को रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। मारपीट की इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से आनन-फानन में अररिया सदर अस्पताल पहुंचाया गया। घायल युवक की पहचान विकास कुमार सहनी के रूप में हुई है, जो उसी वार्ड के निवासी हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। रविवार को यह विवाद अचानक तूल पकड़ गया और बात गाली-गलौज से होते हुए मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया। इसी झड़प में विकास कुमार को गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
वहीं, अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में घायल युवक का इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, युवक की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है लेकिन वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह के विवाद पहले भी हो चुके हैं, लेकिन इस बार मामला काफी हिंसक हो गया। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे विवादों को गंभीरता से लिया जाए और समय रहते हस्तक्षेप किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।