सारस न्यूज, अररिया।
राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र अररिया व 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के आपसी सहयोग से खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित हुई। जिसमें नेहरू युवा केंद्र व सशस्त्र सीमा बल की दोनों टीमों के बीच बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह मैच जिला मुख्यालय स्थित बटालियन कैंप परिसर के मैदान में आयोजित की गई।फोटो:- पुरस्कार का वितरण करते एसएसबी के अधिकारी
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में 52 वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप, विशिष्ट अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार पठानिया, उप कमांडेंट एसएसबी पीएन सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी मनोज जाट, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव, लेखपाल अधिकारी सुधांशु त्रिपाठी, प्रवीण कुमार चयन समिति सदस्य उपस्थित थे। दोनों टीम के बीच बॉलीबॉल प्रतियोगिता में काफी बेहतरीन रहा। जिसमें प्रथम स्थान नेहरू युवा केंद्र के टीम रहे। वहीं द्वितीय स्थान एसएसबी की टीम रही. मौके पर एनवाइके के स्वयंसेवक अजित रंजन, पिंकू कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।