Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

विश्व रक्तदान दिवस पर लायंस क्लब द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

सारस न्यूज, अररिया।


विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लायंस क्लब फारबिसगंज द्वारा फारबिसगंज–जोगबनी मुख्य मार्ग पर सुभाष चौक के समीप स्थित जीईओ कार्यालय में शनिवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब के पदाधिकारियों के साथ जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. एम.पी. गुप्ता, डॉ. मो. अतहर, डॉ. संजीव कुमार यादव, लायंस क्लब के अरुण कुमार सिंह, आरके ऑटो के प्रोपराइटर लक्ष्मण शर्मा, जेएम मोटर्स के प्रोपराइटर अमित शर्मा, जीईओ के एफसीएनओ प्रभात ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, सैय्यद मेराज सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन किया।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर रक्तदान किया। इस मौके पर स्थानीय लायंस क्लब के ब्लड सेंटर के डॉ. शंभु सिंह, डॉ. चेतन राज, एलटी राघव मिश्रा, रोबिन सिंह, मो. रईस, दिव्यांश कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने शिविर में पहुँचकर रक्तदान करने वाले लोगों के रक्त समूह आदि की जांच की प्रक्रिया पूरी करने के बाद रक्तदान कराया।

इस अवसर पर मौजूद लायंस क्लब के हरीश गोयल, दीपक अग्रवाल, अमित शर्मा, लक्ष्मण शर्मा सहित अन्य लोगों ने बताया कि 07 जून से 14 जून तक विश्व रक्तदान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर रक्तदान किया है। रक्तदान महादान है – इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। गंभीर बीमारियों से पीड़ित, दुर्घटना में घायल, अंग प्रत्यारोपण या किसी बड़ी सर्जरी से गुजर रहे मरीज़ों को रक्त की सख्त ज़रूरत होती है और हमारा रक्त उनकी जान बचाने में सहायक हो सकता है। रक्तदान महादान है।

आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के सफल संचालन में लायंस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यगण सक्रिय रूप से लगे रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *