Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

फारबिसगंज वार्ड संख्या 4 को मिला नई सड़क का तोहफा, मुख्य पार्षद वीणा देवी ने किया शिलान्यास।


सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 में बुधवार को बहुप्रतीक्षित पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर इस निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह सड़क मनोज स्वर्णकार के घर से महावीर साह के घर तक बनेगी, जिसकी लागत लगभग 10 लाख 87 हजार 700 रुपये आंकी गई है।

इस अवसर पर नगर परिषद की सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मो. इस्लाम, मनोज सिंह, पार्षद सरिता गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया गुप्ता, राज देव साह, पप्पू साह, गोपाल साह, मीरा देवी, गीता देवी, पंडित संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य आगामी तीन माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके पूरा होने से जलनिकासी में सुधार के साथ-साथ स्थानीय लोगों को आवागमन में भी बड़ी राहत मिलेगी।

इससे पूर्व पार्षद सरिता गुप्ता और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया गुप्ता ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सड़क वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। बारिश के दौरान जलजमाव की जो समस्या बनी रहती थी, वह अब समाप्त हो जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *