सारस न्यूज़, अररिया।
नये सिविल सर्जन को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते डॉ प्रभाष
सदर अस्पताल में नए सिविल सर्जन डॉ. कृष्ण कुमार कश्यप का पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। अररिया नगर परिषद की ओर से स्वास्थ्य सेवा का प्रतिनिधित्व कर रहे रोगी कल्याण समिति के सदस्य डॉ. प्रभाष कुमार करण ने जिले के सभी चिकित्सकों की उपस्थिति में नवपदस्थापित सिविल सर्जन को गले में फूल माला पहना और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। साथ ही उनसे पूरे जिले में स्वच्छ और निष्पक्ष स्वास्थ्य सेवा संचालित करने की कामना की गई।
इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. के.के. कश्यप ने कहा कि जिले के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि न सिर्फ जिला या अनुमंडल अस्पताल में, बल्कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध होनी चाहिए। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। डॉ. कश्यप ने उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर चिकित्सा कर्मी ईमानदारीपूर्वक सेवा भावना से कार्य करें, ताकि चिकित्सा के क्षेत्र में जिले का नाम रोशन हो सके। मौके पर सभी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सक और अन्य कर्मी मौजूद थे।