सारस न्यूज़, अररिया।
भरगामा थाना में कार्यरत चौकीदार और भरगामा के वार्ड संख्या 8 निवासी 55 वर्षीय बेचन पासवान का शनिवार अहले सुबह आकस्मिक निधन हो गया। वे सर्किल नंबर 12/4 के चौकीदार थे। परिजनों के अनुसार, श्री पासवान पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिससे उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था।
मृतक के परिवार को सांत्वना देने के लिए स्थानीय ग्रामीण अनिल पासवान, समीर पासवान, रविंद्र पासवान, दिलीप पासवान, और मुकेश पासवान उनके घर पहुंचे। श्री पासवान अपने पीछे 3 पुत्र और 4 पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही भरगामा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बबलू रजक भी मृतक के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। बबलू रजक ने चौकीदार बेचन पासवान को याद करते हुए कहा कि वे मृदुभाषी और अपने कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। समाज के प्रति उनकी भागीदारी भी सराहनीय थी, और उनकी मृत्यु से एक अपूरणीय क्षति हुई है।