Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अरविंद निराला की नियुक्ति से समर्थकों में खुशी की लहर, सिंदुरिया बनिया समाज को मिला नया सम्मान: रंजीत दास।

सारस न्यूज़, अररिया।


बिहार राज्य उद्यमी सह व्यवसाय आयोग में अरविंद कुमार निराला को उपाध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा होते ही पूरे सीमांचल क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके समर्थकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए इसे पूरे क्षेत्र और विशेष रूप से सिंदुरिया बनिया समाज के लिए गौरव की बात बताया। समाजसेवी व अररिया नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी रंजीत कुमार दास ने इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि अरविंद निराला लंबे समय से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं और उनकी नियुक्ति सीमांचल के व्यवसायियों और युवाओं को नई दिशा देगी।

रंजीत दास ने आगे कहा कि निराला का अररिया से गहरा जुड़ाव रहा है और सीमांचल के विभिन्न क्षेत्रों में उनके चाहने वालों की बड़ी संख्या है। उनकी इस सफलता पर जिले के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और व्यवसायियों ने हार्दिक बधाइयाँ दीं। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, एनडीए सरकार और जदयू नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया गया जिन्होंने इस नियुक्ति को संभव बनाया।

रंजीत दास ने इस अवसर पर कहा, “अरविंद निराला की यह उपलब्धि सिंदुरिया बनिया समाज के लिए न केवल गर्व का विषय है बल्कि इससे समाज के युवाओं को प्रेरणा भी मिलेगी।”

इस बीच आयोग में अररिया जिले से नामित दो अन्य सदस्यों – भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत तथा शिवनारायण महतो को भी शुभकामनाएं दी गईं। समर्थकों ने उम्मीद जताई कि ये सभी प्रतिनिधि बिहार के व्यवसायी वर्ग एवं स्वरोजगार से जुड़े लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगे और उनके हितों की रक्षा करेंगे।

बधाई देने वालों में शामिल प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
समाजसेवी राम प्रकाश प्रसाद, डॉ हलधर दास, जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदनी देवी, श्रवण दास, रंजीत दास, व्यवसायी विजय प्रकाश, भाजपा नेता संजय सम्राट, संतोष दास, मायानंद दास, कर्नल दास, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी दास, मुन्ना दास, जितेंद्र दास, कविरत्न दास, रामेश्वर दास, हरिराम दास, सुशील साह सहित दर्जनों समर्थकों ने अरविंद निराला को शुभकामनाएं दीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *