Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

श्रीराम सेना द्वारा हनुमान मंदिर परिसर में हुआ साप्ताहिक भंडारे का आयोजन, 1500 लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद।

सारस न्यूज़, अररिया।


फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर के समीप श्रीराम सेना द्वारा रविवार को साप्ताहिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में लगभग 1500 गरीब और जरूरतमंद लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और भोजन का लाभ उठाया।

श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साप्ताहिक भंडारे में पूड़ी, सब्जी और बनिया (मिठाई) का भोग भगवान को अर्पित किया गया। इसके बाद सभी उपस्थित जनों के बीच प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि भंडारे में दूर-दराज से आकर गरीब लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, जिससे उन्हें आत्मिक संतोष मिला।

इस अवसर पर श्रीराम सेवा के अध्यक्ष प्रदीप देव, प्रदेश अध्यक्ष डिंपल चौधरी, संतोष गुप्ता, बंटी चौधरी, चंदन चौधरी, अमन भगत, अशोक त्यागी, विनोद मंडल, गजेंद्र गुप्ता सहित संगठन के अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद रहे और भोजन वितरण में योगदान दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *