सारस न्यूज, अररिया।
फारबिसगंज में अपराधियों ने 26 वर्षीय एक युवक को मारी गोली, बेहतर ईलाज के लिए रेफर।
फारबिसगंज थानाक्षेत्र के मटियारी वार्ड नंबर दो में नहर के समीप घटना को दिया अंजाम।
फारबिसगंज थानाक्षेत्र के मटियारी पंचायत के वार्ड नंबर दो में फारबिसगंज — बथनाहा नहर मार्ग पर मंगलवार की देर रात्रि लगभग डेढ़ बजे अज्ञात अपराधियों के ने एक युवक को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और घटना स्थल से फरार हो गए। घायल हुए युवक का नाम अमरनाथ पासवान (26), पिता गोविंद पासवान मटियारी वार्ड नंबर दो फारबिसगंज निवासी बताया जाता है। बताया जाता है कि घटना के बाद घायल युवक को उनके परिजन तथा स्थानीय लोग ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज ले गए। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों में डॉ रूपेश कुमार सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। चिकित्सक डॉ रूपेश कुमार ने बताया कि युवक के दाएं सीने में कई जगह पर छर्रा लगे रहने और एक जगह गंभीर जख्म होने के कारण युवक के दाएं सीने में गोली लगने और गोली के सीने के अंदर ही फंसे रहने की शंका को ले कर उसे बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के द्वारा रेफर किए जाने के बाद युवक को उनके परिजन बेहतर ईलाज के लिए पूर्णिया ले गए है। युवक का पूर्णिया के निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद ईलाज जारी रहने की बातें कही जा रही है। को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले कर पहुंचे उनके परिजनों के मुताबिक युवक रात्रि में घर के समीप नहर के किनारे शौच करने के लिए निकला था तभी कुछ दो व्यक्ति मवेशी और बछरा ले कर उक्त नहर मार्ग से जा रहे थे। बताया जाता है कि रात्रि लगभग डेढ़ बजे के लगभग मवेशी को चोरी कर ले जा रहे अपराधियों को उक्त युवक ने रोका और ले जा रहे उक्त मवेशी के संदर्भ में जानकारी लेना लेने लगा और मवेशी को ले जाने से रोका तो इसी क्रम में मवेशी चोरी कर ले जा रहे अपराधियों ने युवक पर गोली चला दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक के पीड़ित परिजनों ने बताया कि अपराधी के द्वारा गोली मारने के बाद भागने के क्रम में मवेशी को ले कर तो भागने में सफल रहा लेकिन मवेशी का पड़डू घटना स्थल पर ही छूट गया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो आफताब अहमद, अनि रौनक कुमार सिंह, सुबोध चौधरी, सतेंद्र प्रसाद यादव सदल बल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर गंभीर रूप से घायल युवक के स्वास्थ्य का हाल जाना और मामले के जांच में जुट गए हैं।
क्या कहते है थानाध्यक्ष: इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मो आफताब अहमद ने बताया कि मटियारी में मवेशी चोरी कर ले जा रहे मवेशी चोर को रोकने पर मवेशी चोरों के छर्रा से मटियारी वार्ड एक निवासी एक युवक के गंभीर रूप से घायल हो जाने की जानकारी मिली है। युवक का पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में ईलाज चला रहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गंभीर रूप से घायल या उनके परिजनों के द्वारा अभी तक लिखित आवेदन नही दिया गया है बावजूद इसके पुलिस मामले की विभिन्न बिन्दुओ पर जांच कर रही है। गंभीर रूप से घायल युवक या उनके परिजनों से आवेदन प्राप्त होने और मामले की जांच के बाद ही इस संदर्भ में कुछ कहा जा सकता है।