सारस न्यूज, अररिया।
आदर्श मध्य विद्यालय भद्रेश्वर सह उच्च माध्यमिक विद्यालय शहवाजपुर में शिक्षक व अभिभावक के बीच संयुक्त रूप से गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अभिभावकों को शिक्षकों द्वारा बताया गया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टी में छात्र-छात्राओं को विद्यालय से मिले होमवर्क को सहयोग देकर पूरा कराएं। साथ ही छुट्टी समाप्त होने के बाद बच्चों को ससमय विद्यालय भेजें।
इस क्रम में विद्यालय द्वारा दो बच्चे — साक्षी कुमारी व प्रिंस कुमार — को सम्मानित भी किया गया। दोनों बच्चों को यह सम्मान विद्यालय ससमय पहुंचने के लिए दिया गया। बताया गया कि विद्यालय महीने में 26 दिन खुलता है और उक्त दोनों बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहती है।
वहीं इस मौके पर प्रधानाचार्य कविता कुमारी, सहायक शिक्षक विनोद कुमार राय, कुंदन कुमार सिंह सहित कई अभिभावक व शिक्षक मौजूद थे।