सारस न्यूज़, अररिया।
एसपी अमित रंजन द्वारा तीन थानों में थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष पद पर फेरबदल किए गए हैं। इसको लेकर एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि नरपतगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव को घूरना थाना का कमान सौंपा गया है। साथ ही नरपतगंज थाना के पुलिस इंस्पेक्टर सह अनुसंधानकर्ता विमलेश चौधरी को नरपतगंज थाना का अपर थानाध्यक्ष सह अनुसंधानकर्ता बनाया गया।

इधर ताराबाड़ी थाना के पुलिस इंस्पेक्टर प्रेम चंद कुमार को ताराबाड़ी थाना का कमान सौंपते हुए उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
